
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: अव्यावहारिक और अपमानजनक व्यवस्था ई- अटेंडेंस के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अनुविभागीय कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी महोदया को खातेगांँव विकासखंड के सैकड़ो शिक्षक, शिक्षिकाओं ने ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मध्यप्रदेश शासन से मांग की गई है कि सरकार का हम शिक्षकों से अविश्वास क्यों जबकि प्रदेश में पहली से लगाकर बारहवीं तक का परीक्षा परिणाम सरकारी विद्यालय की अच्छा रहता है, जनगणना हो, चुनाव हो, बी एल ओ हो, सरकार का कोई भी काम हो शिक्षक बड़ी ईमानदारी से करता है फिर ये अपमानजनक व्यवस्था केवल शिक्षकों के साथ ही क्यों सभी शिक्षकों ने इस ई- अटेंडेंस का पूर्ण रूप से विरोध किया है और माँग की है कि अगर करना है तो इसको संपूर्ण विभागों में लागू किया जाए ज्ञापन का वाचन बालकृष्ण यादव ने किया।