Khategaon Ki News: खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित किसान भी मैदान में आए
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: इंदौर बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों ने खातेगांव क्षेत्र के पिपलिया नानकर गांव में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया। आउटर रिंग रोड इंदौर एवं पीथमपुर लॉजिस्टिक पार्क के प्रभावित किसान भी इंदौर से जाएंगे धरना स्थल पर किसानों की मांग बाजार मूल्य से चार गुना प्रत्येक प्रभावित परिवार के युवा को सरकारी नौकरी एवं धन तालाब से कलवार घाट तक रेलवे लाइन का रूट डायवर्ट किया जाए।
पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई एवं खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित किसान दिग्विजय सिंह तोमर ने अपनी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इंद्र बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसान विगत कई महीनो से धरना एवं प्रदर्शन कर रहे हैं सभी नेताओं एवं अधिकारियों से मिले सभी ने सिर्फ आश्वासन दिए परंतु मांगों को पूरा किसी ने नहीं किया।
हंसराज मंडलोई ने आगे बताया कि प्रभावित किसानों ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ कई बार बातचीत की और उन्होंने हमेशा भरोसा दिलाया की शिवराज अभी जिंदा है विदिशा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए किसानों को शिवराज ने भरोसा दिया की लोकसभा चुनाव में मुझे जीता दो आप जो कहोगे वह मैं करूंगा शिवराज लाखों वोटो से चुनाव भी जीत गए केंद्र में कृषि मंत्री भी बन गए परंतु उसके बाद भी मोदी सरकार के एजेंडे में किसान सर्वोपरि नहीं रहे इन्हीं सब बातों से दुखी होकर खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित किसानों ने भी कल से पिपलिया नकर गांव में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है।
किसानों की मांग है की इंदौर बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों के साथ आउटर रिंग रोड इंदौर पीतमपुर लॉजिस्टिक पार्क एवं बैतूल करनावत इंदौर के प्रभावित किसानों को बाजार मूल्य से 4 * मुआवजा दिया जाए एवं प्रत्येक प्रभावित परिवार के युवक को उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए धन तालाब घाट से कलवार घाट तक किसानों की उपजाऊ जमीन बचाने के लिए रेलवे लाइन का रूट डायवर्ट किया जाए किसानों ने खुली चेतावनी दी है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता किसानों को किए हुए अपने वादे निभाए अन्यथा हमारे द्वारा और आंदोलन तेज किया जाएगा कल के धरना प्रदर्शन पर दरिया सिंह जी तोमर नारायण सिंह जी तोमर नितेश उपाध्याय दिनेश शर्मा भारत सिंह जी तोमर अमर सिंह जी सहित अन्य किसान नेता वह कार्यकर्ता धरना स्थल पर बैठे