Breaking
19 Jul 2025, Sat

Khategaon Ki News: तेज गति से आ रही बस ने मोटरसाइकिल सवार 21 वर्षी युवक को टक्कर मार दी, युवक की मौत

Khategaon Ki News: A speeding bus hit a 21-year-old youth riding a motorcycle, the youth died
Khategaon Ki News

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है इस मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य की चाल कछुआ गति से है इस कारण भी दुर्घटनाएं हो रही है शनिवार सुबह 8:00 बजे के करीब खातेगांव नगर से 3 किलोमीटर दूर देवस्थान दाना बाबा के आगे हाईवे पर तेज गति से आ रही एक बस ने मोटरसाइकिल स्वर 21 वर्षी युवक को टक्कर मार दी वहान की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि युवक का दम निकल गया मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव के बीएमओ डॉक्टर तुषार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाश पिता संजय हुई के उम्र 21 वर्ष निवासी बस स्टैंड हरदा जो की मजदूरी का कार्य करता है आज सुबह हरदा से खातेगांव की ओर आ रहा था जिसका एक्सीडेंट हुआ।

एक्सीडेंट में नवयुवक की मौत हो गई। खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक कौन है युवक को संसाधनों के अभाव में भी बचाने का प्रयास किया लेकिन दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि युवक के प्राण नहीं बचे आखिर कब खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के इतने बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की कमी खत्म होगी दिन प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव में दुर्घटनाओं में घायल लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था का अभाव दिखाई देता है स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग काफी बड़ी है लेकिन दुर्घटनाओं में जो संसाधन लगते हैं उनकी कमी है इस कारण अधिकांश दुर्घटनाओं में घायल लोगों को रेफर किया जाता है प्रशासन इस और कब ध्यान देगा यह सोचनी विषय है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी इस और ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *