Khategaon Ki Khabar: खातेगांव पहुंचने पर प्रधान न्यायाधीश माननीय मधुसूदन मिश्रा का अभिभाषक संघ ने स्वागत किया
Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: खातेगांव, देवास जिला न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश माननीय श्री मधुसुदन मिश्रा ने मंगलवार को व्यवहार न्यायालय खातेगांव का निरीक्षण किया। व्यवहार न्यायालय निरीक्षण के क्रम में अधिवक्ता संघ द्वारा श्री मधुसुदन मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवास, सुश्री सरिता वाधवानी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय देवास एवं डॉ. रविकांत सोलंकी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवास का स्वागत अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सावल सिंह यादव, उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, वरिष्ठ एडवोकेट सुरेश चंद्र यादव, गजानंद दुबे, मोहन सिंह यादव, सुरेशचंद्र दुबे ,चंपालाल वर्मा ,अमित दुबे ने पुष्पमाला पहनकर गुलदस्ता भेटकर किया।
इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश श्री मधुसूदन मिश्रा जी एवं डॉ रविकांत सोलंकी जी ने बार की अन्य समस्याओं के बारे में भी अधिवक्ताओं से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश जी ने न्यायालय के विभिन्न पंजी, कॉज लिस्ट का निरीक्षण किया, पंजी का विधिवत संधारण तथा खातेगांव न्यायालय द्वारा किये जा रहे विभन्नि कार्यावाही की समीक्षा की तथा वही आवश्यक निर्देश दिये। बार रूम, कोर्ट रूम, नजारत अनुभाग सहित पूरे न्यायालय भवन का घूम कर निरीक्षण किया।
इस मौके पर श्री सुशील कुमार अग्रवाल द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्रीमती राधा उईके द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री पंकज सविता प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड मौजूद रहे । स्वागत भाषण अभिभाषक सुरेश चंद्र यादव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मनीष अग्रवाल ने किया आभार व्यक्त अभिभाषण संघ के अध्यक्ष सावन सिंह यादव ने माना।