मध्य प्रदेश
Khategaon Ki Khabar: दिनांक 19 मई को सुबह 7 बजे से बिजली दोपहर 11 तक गुल रहेगी
Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: नगर Khategaon व ग्रामों की घरेलू एवं सिंचाई फीडर की विद्युत सप्लाई 33 केवी लाइन एवं ग्रिड मेंटेनेंस कार्य रविवार को किया जाएगा बिजली बंद रहेगी। जानकारी देते हुए के एस मुजाल्दे कनिष्ठ अभियंता खातेगांव शहर ने बिज़ली उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया की दिनांक 19/05/2024 को सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक उपकेंद्र खातेगांव से संचालित नगर परिषद Khategaon शहर सहित बरवई, बरवईखेड़ा, चंदवाना, खिरनीखेड़ा, घोडीघाट, पड़ियादेह , रानीबाग ग्राम की घरेलू एवं सिंचाई फीडर की विद्युत सप्लाई 33 केवी लाइन एवं ग्रिड मेंटेनेंस कार्य हेतु बिजली बंद रहेगी । बिजली संबंधित आवश्यक कार्य 7:00 बजे से पूर्व पूर्ण कर लेवे अवश्यकता अनुसार समय को घटाया बढ़ाया जा सकता है।