मध्य प्रदेश
Khategaon Ki Khabar: एमराल्ड स्कूल खातेगांव का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ
Pradeep Sahu, Khategaon Ki Khabar: एमराल्ड स्कूल सीबीएसई कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 98.5% रहा। जानकारी देते हुए विद्यालय के डायरेक्टर आशीष आशिता बाथोले बताया कि विद्यालय की छात्रा माही शर्मा ने 89.4% अंक एवं अंजलि मीणा ने 86.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया और प्रतिभा मंडली ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का गौरव बढ़ाया l एमराल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सीबीएसई परीक्षा परिणाम में बाजी मारते हुए सफलताएं अर्जित की।