Breaking
4 Sep 2025, Thu

खातेगांव: खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेज

Khategaon: Food samples were taken and sent to the State Food Testing Laboratory, Bhopal

न्यू श्री सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट से एक्सपायरी कोल्ड्रिंक्स की 262 बोतलो को विनिष्टीकरण करवाया

प्रदीप साहू, खातेगांव: देवास जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार श्री हरिओम ठाकुर , नायब तहसीलदार श्री हर्षल बहरानी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा दुर्गापुरा सिया स्थित संजय मिल्क प्रोडक्ट्स प्रायवेट लिमिटेड से दूध , भोपाल रोड़ बायपास चौराहा देवास स्थित न्यू श्री सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट से मिरिंडा कोल्ड्रिंक्स एवं मावा बर्फी का नमूना लिया गया एवं साथ ही एक्सपायरी कोल्ड्रिंक्स की 262 बोतले जिसकी कीमत 12 हजार 500 है, को विनिष्टीकरण करवाया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को तहसीलदार श्री अखिलेश शर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कैलाश वास्केल द्वारा सुनिल राजस्थान चाट भंडार खातेगांव से समोसे का मसाला , मुरलीवाला रेस्टोरेंट संदलपुर तहसील खातेगांव से कलाकंद स्वीट्स एवं बूंदी लड्डू के नमूनें लिये जाकर सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं । जिले में त्योहारों को देखते हुए जिले में निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *