Khategaon: शिवराज मामा के विदिशा संसदीय क्षेत्र में हड़कंप प्रभावित किसानों ने किया मतदान का बहिष्कार का ऐलान
प्रदीप साहू, Khategaon: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे प्रभावित किसानों को मनाने किसान अपनी मांगों पर अड़े अधिकारियों ने अपनी मजबूरियां गिनाई, किसान नेताओं ने कहा अपने आप को बड़ा किसान हितेषी मानने वाले शिवराज के क्षेत्र के किसानों को क्यों मतदान का बहिष्कार करने पर होना पड़ रहा है मजबूर, किसानों ने अधिकारियों से कहा जी मामा को हम 40 सालों से वोट देते आ रहे हैं।
वह अपने वादे पर कायम नहीं तो आपका क्या भरोसा आप आज यहां कल और कहीं पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई एवं खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता शिवराम यादव ने अपनी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज शाम को देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक देवास संपत उपाध्याय Khategaon विधानसभा क्षेत्र के रहटी गांव में पहुंचे वह ग्रामीणों से मतदान का बहिष्कार न करने की अपील की हंसराज मंडलोई ने आगे बताया कि कल भी खातेगांव अनुविभागी अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार गांव में पहुंचे थे।
वह प्रभावित किसानों को बरगला ने की कोशिश की और जब किसानों ने तहसीलदार को अपनी मांगों के संबंध में लिखित मैं देने को कहा तो तहसीलदार अपनी मजबूरियां बताते हुए उल्टे पैर लौट गए आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक देवास गांव में पहुंचे तो उनको भी प्रभावित किसानों ने अपनी मांग दोहराई तो अधिकारियों ने उनसे पहले मतदान करने को कहा वह उनकी मांगों को चुनाव बाद में हल करने का भरोसा दिलाया तो प्रभावित किसानों ने कहा की जी शिवराज मामा को हम 40 सालों से वोट देते आ रहे हैं इसके बाद में भी हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो हम आपके ऊपर कैसे भरोसा करें,
आप आज यहां है और कल और कहीं चले जाएंगे जिस व्यक्ति को हमने विधायक सांसद मुख्यमंत्री तक बनवाया जब वही व्यक्ति हमसे झूठ बोलता है तो हम किस पर भरोसा करें हमें आज तक पर्याप्त मुआवजा नहीं मिला है एवं हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है आप तो अधिकारी है आपकी बातों पर कैसे भरोसा करें अधिकारियों ने प्रभावित किसानों को समझने की काफी कोशिश की परंतु वह अपनी मांगों पर लड़ाई रहे वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से बात करने की मांग की जिसमें अधिकारियों ने अपनी असमर्थता जताई किसानों ने कहा हम किसी भी स्थिति में बने वाले नहीं है एवं हमने जो निर्णय लिया है उसे पर हम अधिक रहेंगे।