मध्य प्रदेश
Khategaon Big News: पुलिस ने रेड डालकर जुआ खेल रहे 29 लोगों को किया गिरफ्तार
175000 नगदी, ताश पत्ती, 30 मोबाइल और 3 फोर व्हीलर गाड़ियां जप्त की गई
संवाददाता प्रदीप साहू, Khategaon Big News: दिनांक 01/07/2024 की मध्य रात्री मे पुलिस अधीक्षक देवास संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी कन्नौद केतन अडलक के नेतृत्व में थाना कन्नौद, खातेगांव एवं चौकी जियागांव पुलिस द्वारा ग्राम खारदा थाना नेमावर क्षेत्र में चल रहे जुऐ के अड्डे पर रेड कर 29 जुआरियो को जुआ खेलते पकड़ा और उनके कब्जे से 175000 नगदी ताश पत्ती,30 मोबाइल 3 फोर व्हीलर गाड़ियां जप्त की गई है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।