Breaking
12 Jul 2025, Sat

खातेगांव: गुरु से ही मानव का असल जीवन शुरू होता है

Khategaon: A person's real life begins with his Guru

श्री जैन धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में पूज्य मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज

Khategaon

प्रदीप साहू, खातेगांव: गुरु पूर्णिमा गुरु शिष्य परंपरा का स्मरण करने का विशेष दिन है, गुरु पूर्ण मां की तरह है जो अपना संचित समस्त ज्ञान अपने शिष्य पर पूरे प्यार से वार देता है युगो से गुरु की गरिमा महिमा गुरु का गौरव प्रतिष्ठा सम्मान हमारी पावन परंपरा रही है, दरअसल गुरु से ही मानव मात्र का असल जीवन शुरू होता है, जो बिना गुरु के रहते है वह अपने जीवन में सिर्फ भटकते ही रहते है, उक्त उद्गार पूज्य मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर स्थानीय श्री जैन धर्मशाला में व्यक्त किये।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर ने पूज्य मुनि श्री को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनका पाद प्रक्षालन किया, मुनि श्री ने विधायक आशीष शर्मा और उपस्थित धर्मावलंबियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिसका मन साफ होता है संसार में उसी का राज होता है जो व्यक्ति धर्म की सेवा करता है संत के चरणों में समर्पित रहता है उसको परमार्थिक सुख तो मिलता है सांसारिक सुख भी सहज मिल जाता है, मुनिश्री ने कहा कि एक मुखिया को हमेशा विनम्र सरल उदार सहज रहना चाहिए क्योंकि लोग आपका अनुकरण करते हैं आपने कृष्ण राम हनुमान के जीवन से उच्च चरित्र आदर्श को आत्मसात करने की सीख दी।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत जैन धर्मशाला खातेगांव में भाजपा मंडल खातेगांव द्वारा विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में संत श्री शिवशंकर गुरुजी सेवा आश्रम खातेगांव, आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े आचार्य विकास पगारे, खेड़ापति मंदिर के गोविंद उपाध्याय सहित नगर के प्रमुख मंदिरों के पुजारी व विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षक सहित 30 गुरुजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर आर एन यादव बलराम सेवलिया पार्षद राम सिंह यादव अजय विश्नोई राजेश परते शैलेश यादव शेखर अग्रवाल वीरेंद्र राजावत सूरज यादव पवन काला आदि उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक आशीष शर्मा का दिगंबर जैन कार्य समिति ने भी स्वागत सम्मान किया, कार्यक्रम का संचालन दीपक पटेल ने किया आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *