Breaking
8 Sep 2025, Mon

Khategaon: आकाशीय बिजली गिरने से 28 वर्षीय शिक्षक की मौत

Khategaon: 28-year-old teacher dies due to lightning

प्रदीप साहू, Khategaonनगर में आकाशी बिजली गिरने से युवा शिक्षक का निधन खातेगांव देवास जिले के अंतिम छोर पर बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास वरछा बायपास रोड पर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कार ड्राइविंग सीखने गए विद्यासागर पब्लिक स्कूल में गणित विषय के शिक्षक अमित उर्फ सोनू पिता विष्णुप्रसाद यादव निवासी खातेगांव की बुधवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

शिक्षक अमित यादव नगर के गांव पटेल गोविंद पटेल के छोटे भाई विष्णु पटेल के पुत्र हैं जो की नगर के यादव मोहल्ले वार्ड क्रमांक 12 में निवास करते हैं अमित अपने छोटे भाई विवेक के साथ अपनी नई गाड़ी से कार सीखने के लिए निकले घर से निकलते समय कार विवेक चला रहा था अमित गाड़ी में पीछे बैठे थे खातेगांव बाईपास पर अमित ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए गाड़ी से उतरे उसी वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए अमित को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बिजली की चपेट में आने से अमित का शरीर फूल चुका था कार पर बिजली गिरने के निशान भी दिखाई दे रहे अमित की तीन वर्ष पहले ही शादी हुई थी उनका एक साल का लड़का है।

गमगीन माहौल

खातेगांव नगर के वार्ड क्रमांक 12 में पटेल परिवार के अमित विष्णु प्रसाद यादव के निधन की खबर नगर में फैली और नगर में शोक की लहर फैल गई बड़ी संख्या में समाज जन एवं नगर के गणमान्य जन पटेल के निवास पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था, अंतिम संस्कार मां नर्मदा के तट पर किया गया अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिक गण एवं समाजजन शामिल हुए आकाशीय बिजली गिरने से हुए इस हादसे में पूरे नगर व मोहल्ले में गमगीन माहौल है आत्मा की शांति के लिए मां नर्मदा के तट पर पहुंच कर बड़ी संख्या में लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *