Kannod News: मप्र श्रग्मजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न
प्रदीप साहू, Kannod News: मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की मासिक बैठक श्री दयोदय गौशाला बहिरावद मे सम्पन्न हुई जिसमे ब्लाक अध्यक्ष भरत एस. एस. शर्मा ने संघ की गतिविधि से अवगत कराया तथा वर्षा काल मे पौधा रोपण आगामी बैठक के साथ करने की बात कही।
वही संभाग उपाध्यक्ष विनोद भूतडा कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश परमार ने संभागीय पत्रकार सम्मेलन आगामी माह मे कन्नौद मे करने की कार्य योजना प्रस्तुत की यहॉ पत्रकारो ने प्रारंभ में गायो को आहार खिलाकर कार्यकृम शुभारंभ किया तथा गौशाला का कुशल प्रबंधन के साथ श्रेष्ठ रूप मे संचालन करने पर श्री पूरुषोत्तम गोरानी का शाल श्री फल तथा अभिनन्दन पत्र भेटकर अभिनंदन किया इस अवसर पर महेश साहु श्री राम पटेल अतुल गुप्ता राजकुमार मोदी आदित्य श्रौत्रीय मेहबूब खान हरिश दुबे राजेश परमार सहित कई पत्रकार साथी मौजूद थे।
कार्यकृम का समापन सहभोज के साथ किया गया
झ्स अवसर पर श्री गोरानी ने कहा कि गौशाला का संचालन शासन और दान दाताओ से प्राप्त राशी सामग्री से किया जा रहा है तथा यहाँ गायो के लिए शेड निर्माण भी किया जा रहा है। श्री गोरानी ने गौशाला आगमन तथा उनके अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त किया।