Kannod News: कन्नौद मे बस स्टेण्ड से नर्मदा कालोनी तक सीमेंट कंक्रीट सड़क तथा नाली बनाने की मांग

Kannod News: Demand for construction of cement concrete road and drain from bus stand to Narmada colony in Kannod

प्रदीप साहू, Kannod News: कन्नौद मे बस स्टेण्ड से नर्मदा कालोनी तक की सडक की समस्या पर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के सदस्यो ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण प्रजापति को सोपा वही विधायक आशीष शर्मा को भी उस समस्या से अवगत कराकर शीघ्र से यहाॅसीमेंट कांक्रीट सड़क तथा दोनों तरफ नालियों का निर्माण करने की बात कही ज्ञापन मे उल्लेख किया कि कन्नौद नगर सीमा मे बस स्टेण्ड से लेकर नर्मदा कालोनी (खातेगाव रोड) तक सडक की स्थिति बहुत खराब है। और प्रतिवर्ष वर्षा के दिनो मे बहुत कष्टदायी स्थिति बन जाती है।

लाखो रुपये भराव कार्य मे खर्च हो जाते है। वही लगातार दूर्घटना वाहनो मे नुकसान से बड़ी अप्रिय स्थिति बन जाती है। यहा तक कि घंटो तक रास्ता बंद हो जाता है। तथा अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बस स्टेण्ड से नर्मदा कालोनी तक खातेगांव रोड पर सीमेंट काक्रिंट की सड़क तथा नाली बनायी जाए। ताकि अगली वर्षा के पहले सड़क बनकर तैयार हो जाए क्योंकि इसी मार्ग अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, वन विभाग, तहसील कार्यालय, पोस्ट आफिस, जनपद पंचायत कार्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकारी अस्पताल, आयुर्वेद अस्पताल, पुलिस थाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग, लोक सेवा केंद्र, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, बैंक आफ इण्डिया, खिवनी अभ्यारण्य वन विभाग सहित कई सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालय है। यहा सर्वाधिक आवागमन बना रहता है। दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इस अवसर पर संघसंभागीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार भूतड़ा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, जिलाउपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, मेहबूब खान, ब्लॉक अध्यक्ष भरत शर्मा, राजेश परमार, आदित्य श्रोत्रिय, गणेश जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment