मध्य प्रदेश
भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया।
प्रदीप साहू, शिक्षाविद गिजुभाई जयंती समारोह एवं गिजुभाई सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक सन्दर्भ समूह मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल में दिनांक15 नवंबर 2024 को दुष्यंत संग्रहालय भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमे खातेगांव के नवाचारी शिक्षक शिव पँवार को गिजुभाई संस्थान के संस्थापक,निदेशक शिक्षा विद श्री डॉ दामोदर जी जैन, एवम संस्थान प्रमुख डॉ ममता सिंह चौहान ने पीत वस्त्र और गिजुभाई शील्ड देकर सम्मानित किया गया है।
जिसमे अपने विद्यालय को आनंद घर में रूपांतरित कर शिक्षा विद गिजुभाई के सपनो को साकार करने के लिए, प्रतिबद्ध है।
म मेरा विद्यालय मेरा- आनंदघर,को बालदेवो भवः के उद्घोष के साथ एक आनंददायी बालकेन्द्रित शिक्षा , खेल खेल में गतिविधियों पर आधारित बच्चों के लिए समर्पित होकर कार्य किया।