ग्राम तिवडीया में सेवा सहकारी संस्थाओं का शुभारंभ, विधायक आशीष शर्मा के अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ।
प्रदीप साहू, खातेगांव: सेवा का सहकारी संस्था खातेगांव के अंतर्गत ग्राम तिवडीया में सेवा सहकारी संस्थाओं का शुभारंभ ग्राम तिवडीया में विधायक आशीष शर्मा के अध्यक्षता में उन्नत कृषकों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर ग्राम तिवडीया में विधायक आशीष शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा,हम राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हैं हर 5 साल में जनता विश्वास से जनप्रतिनिधि चुनती है, सरकार चुनती है, हमारी जवाब जादारी होती है, क्षैत्र में स्वर्णिम विकास किया जाए।
2013 में जब पहली बार प्रत्याशी के रूप में इस गांव में आना हुआ था, बहुत सारी समस्याएं जनता के द्वारा बताई गई थी,जब सरकार अच्छी होती है जनता का भी सकारात्मक सहयोग मिलता है, तो काम होते हैं, चाहे शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार हो चाहे डॉक्टर मोहन यादव जी की सरकार, हमने जमीन के हर काम को उन तक ले जाकर स्वीकृत करने का प्रयास किया और इसका परिणाम रहा कि आज हम विधानसभा में शत प्रतिशत सिंचाई के लक्ष्य को पा रहे हैं।
2013 के पहले सिर्फ विधानसभा में एक ही योजना थी ददुनी सिंचाई परियोजना, विधानसभा में छिपानेर माइक्रो, हंडिया बैराज, अब और अब मां रेवा सिंचाई परियोजना जनता को मिलने जा रहा है विधानसभा के कई गांव लाभान्वित हो चुके हैं, मां रेवा परियोजना के माध्यम से सिंचाई खेतों में की जावेगी, विधानसभा का आखिरी गांव सिंचाई योजना से वंचित नहीं रहेगा।
852 करोड़ की योजना में यह प्रावधान किया गया है, हमने छः वैराज डेम और तीन सिचाई परियोजनाओं से विधानसभा का सत प्रतिशत सिंचाई के माध्यम 2026 तक पूर्ण कर देंगे। ग्रामीणों ने यहां पर धेर्य रखा, पीएची के माध्यम यहां टंकी बनकर तैयार हुई आज नलों के माध्यम से घरों तक पानी पहुंच रहा है।
इस अवसर पर डॉ आरएन यादव कचरू पटेल, पंडित लखन लाल गंगराड़े बलरामथोरी, पुरुषोत्तम व्यास रमेश राठौड़, गंभीर पटेल हेमन्नूर लोहार, सुपरवाइजर दिनेश शर्मा शाखा खातेगांव प्रबंधक हरिओम पवार बृजमोहन वर्मा भोजेंद्र राठौर जितेंद्र नागर आदि कर्मचारी उपस्थित कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अशोक यादव ने किया, आभार प्रबंधक हरिओम पवार ने माना