Hatpipliya News: हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत क्षिप्रा घाट पर की साफ-सफाई
जल है तो कल है इसे बचाने के लिए हमें जल संरचनाओं को पुर्नजीवित करने के प्रयास करना होंगे- विधायक श्री चौधरी
प्रदीप साहू, Hatpipliya News: Hatpipliya विधायक श्री मनोज चौधरी ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत क्षिप्रा घाट पर की साफ-सफाईजल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी ने देवास विकासखंड के ग्राम पंचायत क्षिप्रा घाट पर साफ-सफाई की तथा सभी से क्षिप्रा नदी को साफ-स्वच्छ बनाने की अपील की। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधिगण, नेहरू युवा केंद्र, अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ये भी पढ़े- Khategaon News: केंद्रीय कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी
इस दौरान विधायक श्री मनोज चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “जल गंगा संवर्धन अभियान” से हम सब को जुड़कर उसे सार्थक बनाना है। इस अभियान के माध्यम हम संक्लप लें कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को साफ-स्वच्छ पेयजल मिलें इसके लिए जलसंरचनाओं का संरक्षण करना है तथा पुर्नजीवित जीवित रखने के लगातार प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है, इसे बचाने के लिए हमें जल संरचनाओं को पुर्नजीवित करने के प्रयास करना होंगे। इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई तथा पौधारोपण भी किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में “जल गंगा संवर्धन अभियान” चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। “जल गंगा संवर्धन अभियान में जनसहयोग से नदी, नालों एवं तालाबों की साफ-सफाई गहरीकरण एवं किया जा रहा है। इस ‘’जल गंगा संवर्धन” अभियान में प्रदेश सहित हमारे जिले के नागरिकगण से भी आगे बढ़कर सहभागिता कर रहे हैं।