Harda Samachar : लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु दल गठित
Harda Samachar : लोक सभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यक्रम जारी करने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशाली हो जाएगी। जिले में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लिये एमसीसी दल का गठन किया गया है।
जिला स्तर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा एमसीसी दल की नोडल अधिकारी होंगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लिये संबंधित क्षेत्र की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र के लिये संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने निर्देश दिये है कि प्रभारी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करावेंगे।