Breaking
18 Jul 2025, Fri

Harda Samachar : एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान का विधायक डॉ. दोगने ने किया शुभारंभ

Harda Samachar: MLA Dr. Dogne launches adult BCG vaccination campaign

Harda Samachar : एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ गुरूवार को विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने द्वारा जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर से किया गया। उन्होने शुभारंभ कार्यक्रम में नागरिकों से अपील की कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस टीकाकरण अभियान में अपना टीकाकरण करवाएं। इस अवसर पर टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियो को ऑनलाइन जनरेट हुए प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में राज्य स्तर से नोडल अधिकारी श्री विपिन शर्मा, सिविल सर्जन हरदा डॉ. मनीष शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जे. के. चौरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र परिहार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं टीका लगवाने आये पात्र हितग्राही उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि टीकाकरण हेतु 6 श्रेणियां निर्धारित की गई है। इन श्रेणियों में धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, पिछले पॉच वर्षो में निकले टीबी मरीज, पिछले तीन वर्ष में टीबी मरीजो के संपर्क में आए व्यक्ति, 18 वर्ष से अधिक आयु के डायबिटिज से ग्रसित मरीज, 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिनका बीएमआई 18 से कम हो तथा 25 से अधिक हो, शामिल हैं।

इन 6 श्रेणी में आ रहे ऐसे सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एडल्ट बीसीजी का टीका लगाया जावेगा। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान प्रति सोमवार एवं गुरूवार को आयोजित किया जावेगा टीकाकरण उसी स्थान पर आयोजित होगा, जहॉ पूर्व से टीकाकरण आयोजित होते है। जिन स्थानों पर टीकाकरण आयोजित होगा उसकी सूचना पात्र हितग्राहियो को टीकाकरण सत्र आयोजित होने के पूर्व दे दी जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *