Harda Samachar : सेक्टर अधिकारियों के साथ डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे
Harda Samachar : लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 7 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र 134 टिमरनी व 135 हरदा में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है। जारी आदेश अनुसार मतदान दल रवाना होने के दिन 6 मई सुबह से 7 मई को मतदान समाप्ति तक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ चिकित्सा अधिकारी अपनी मेडिकल किट सहित ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सभी चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में प्रातःकाल में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। जारी आदेश में सेक्टर अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टर्स व आयुर्वेदिक चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।