Harda Samachar : मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश
Harda Samachar : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के मतदान से पूर्व जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों में अधिकाधिक लोगों को शामिल करें तथा मीडिया प्रतिनिधियों को भी इन गतिविधियों से जोड़ें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू सहित लोकसभा निर्वाचन के अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों में एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाए। उन्होने वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। बैठक में उन्होने सभी सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम मशीन संचालन के संबंध में ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी मतदाताओं के वोटर कार्ड व मतदाता पर्ची व्यवस्थित तरीके से वितरित कराने के लिये भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी को मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक ले जाने व वापस लाने के लिये पर्याप्त संख्या में वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश भी दिये।