Harda News: ‘निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें’ – कलेक्टर
Harda News: कलेक्टर:कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होने कम्पनी के महाप्रबन्धक श्री अनूप सक्सेना से कहा कि इसके लिये जो भी संसाधन आवश्यक हों, बताएं ताकि कम्पनी के वरिष्ठ कार्यालय से चर्चा कर संसाधन उपलब्ध कराये जा सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि विद्युत लाईनों के मेंटेनेंस के लिये विद्युत कटौती करने से एक दो दिन पहले कटौती के शेड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों के माध्यम से कराएं ताकि नागरिकों को मालूम रहे कि मेन्टेनेंस के कारण विद्युत कटौती की जा रही है। महाप्रबन्धक श्री सक्सेना ने इस अवसर पर बताया कि सोडलपुर में 132 के.वी. सब स्टेशन का कार्य निर्माणाधीन है, इसके अलावा यदि ग्राम रेलवा में प्रस्तावित 132 के.वी. सब स्टेशन स्वीकृत हो जाए तो इन दोनों सब स्टेशनों के पूर्ण होने पर विद्युत आपूर्ति की स्थिति में काफी सुधार हो सकता है।