हरदा
Harda News – फायर सेफ्टी संबंधी जांच के लिये संयुक्त दल गठित
Harda News – बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में अग्नि दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण जिले में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों जैसे चिकित्सालय, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, शाला परिसर, गैस एजेंसी, गैस गोदाम, पेट्रोल पम्प इत्यादि में फायर सेफ्टी संबंधी जांच के लिये कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने संयुक्त दल गठित किया है।
दल में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार व थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। यह दल अग्नि शमन यंत्र, अग्नि दुर्घटना से बचाव के साधनों का सत्यापन करेगा। इसके अलावा दल द्वारा जांच की जायेगी कि प्रतिष्ठान द्वारा लायसेंस लिया गया है अथवा नहीं। साथ ही लायसेंस