Harda News: DM और SP ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया
Harda News: लोकसभा निर्वाचन के लिए 7 मई मंगलवार को हरदा जिले के मतदान केंद्रों पर मतदान होगा । सोमवार को मतदान दल हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना हो गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह और एसपी श्री अभिनव चौकसे ने सोमवार शाम को मुहालकला, मांदला, चारुवा,छीपावड और मोरगड़ी के मतदान केंद्रों में जाकर वहां पहुंचे कर्मचारियों से चर्चा की।
उन्होंने मतदान दलों की भोजन व्यवस्था, रात्रि विश्राम व्यवस्था के संबंध में पंचायत सचिव और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। एसडीएम खिरकिया श्री संजीव नागू भी इस दौरान मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर मोरगड़ी के मतदान केंद्र में पौधारोपण किया। मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए मोरगड़ी का मतदान केंद्र आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केंद्र की सजावट की सराहना की।