ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
हरदा

Harda News: लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे

Harda News: भारत निर्वाचन आयोेग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के विधानसभा क्षेेत्र हरदा व टिमरनी में 4 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में मतगणना सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने मतगणना कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को सम्पूर्ण मतगणना कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मतगणना के लिये माईक्रो आब्जर्वर्स तथा मतगणना दलों के प्रशिक्षण के लिये अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नागार्जुन बी गौड़ा को दायित्व सौंपा है तथा इनके सहयोग के लिये डीआईओ एनआईसी श्री शैलेष दुबे की ड्यूटी लगाई है।

जारी आदेश अनुसार मतगणना स्थल व सम्पूर्ण हरदा शहर की कानून व्यवस्था के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी हरदा श्री कुमार सानू देवड़िया को दायित्व सौंपा गया है तथा इनके सहयोग के लिये तहसीलदार हरदा व नायब तहसीलदार हरदा को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल की बेरिकेटिंग्स, मतगणना स्थल पर गणना टेबलें, लाईट, माईक, संचार, सारणीकरण की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर गणना एजेन्टों के प्रवेश मार्ग तय करने, अधिकारी कर्मचारियों के प्रवेश मार्ग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिये विधानसभा क्षेत्र हरदा में डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव कुमार नागू व विधानसभा क्षेत्र टिमरनी में श्री अशोक कुमार डेहरिया को दायित्व सौंपा गया है।

जारी आदेश अनुसार मतगणना संबंधी टेबूूलेशन कार्य, एन्कोर पोर्टल पर समस्त ऑनलाइन डाटा सम्प्रेषण कार्य, तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के हस्ताक्षर उपरान्त मतगणना के परिणाम से संबंधित प्रारूप संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे जाने वाले के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश कुमार राय व डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी बघेल को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र टिमरनी व हरदा की मतगणना उपरान्त ईवीएम मशीनों एवं अन्य सामग्री के सीलिंग कार्य के पर्यवेक्षण के लिये संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना स्थल पर सम्पूर्ण मतगणना भवन, कक्ष एवं परिसर में विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के लियेे अधीक्षण यंत्री एम.पी.ई.बी. श्री अनूप सक्सेना को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार मतगणना स्थल पर संचार व्यवस्था, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के लिये संचार व्यवस्था, टेलिफोेन, एसटीओ, इंटरनेट आदि की व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी टेलिफोन हरदा को सौंपा गया है। मतगणना स्थल पर अस्थाई मेडिकल कैम्प लगाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, आदि की व्यवस्था के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटिदार को दायित्व सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button