Shivam Dubey, Harda Ki News: देश की जानी-मानी बैंकिंग संस्था सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान एवं MSME मेगा आउटरीच अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शहर के एक होटल हवेली हरदा में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के केंद्रीय कार्यालय मुंबई के महाप्रबंधक श्री डी.के. अर्जवानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्मदापुरम क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रजत मिश्रा ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें श्री डी.के. अर्जवानी, श्री रजत मिश्रा एवं शाखा प्रबंधक श्री रवि तिवारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री डी.के. अर्जवानी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देशभर में बैंकों द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हरदा शाखा की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि डी.के. अर्जवानी ने ग्राहकों को सेंट्रल बैंक की नई-नई योजनाओं की जानकारी दी और आग्रह किया कि आमजन अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ उठाएँ। उन्होंने सतर्क और जागरूक ग्राहकों को सम्मानित भी किया तथा उन्हें उपहार भेंट किए।
क्षेत्रीय प्रबंधक रजत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सेंट्रल बैंक सदैव आम आदमी के हितों के लिए काम कर रही है और उसका उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग तक बैंक की योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँच सके।
इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने ग्राहक उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान रूपये 50 करोड़ से ज्यादा के लोन MSME के ग्राहकों को बांटे गए, कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक रवि तिवारी ने सभी ग्राहकों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।