Breaking
16 Jul 2025, Wed

Harda Ki News: खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन में शामिल ट्रेक्टर जप्त

Harda Ki News: Tractor involved in illegal mining and transportation of minerals seized

शिवम दुबे, Harda Ki News: खनिज के अवैध परिवहन व उत्खनन के विरूद्ध कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को खनिज विभाग के दल ने खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन के मामले में एक ट्रेक्टर जप्त किया हैं। जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश ने बताया कि खनिज विभाग के दल ने जांच के दौरान टिमरनी तहसील टिमरनी तहसील अन्तर्गत खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की।

जांच के दौरान पोखरनी से अहलवाड़ा रोड़ पर रेत से भरा हुआ नीला रंग का न्यू हालैंड ट्रेक्टर बिना नम्बर का पोखरनी की तरफ आता हुआ पाया गया, जिसे रोककर पूछताछ की गई। चालक संजय पिता गया प्रसाद चौहान निवासी बिच्छापुर ने बताया कि वह बघवाड़ से रेत भरवाकर विक्रय के लिये ले जा रहा है और उसके पास अभिवहन पास नही है। ट्रेक्टर मय खनिज चालक से जप्त कर थाना टिमरनी मे खड़ा किया गया। प्रकरण में गौण खनिज नियमो के तहत प्रकरण तैयार कर कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *