शिवम दुबे, Harda Ki News: माँ नर्मदा के जल को निर्मल, एवं प्रवाह को अविरल रखने एवं समग्र विकास के लिये नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जनजागरण यात्रा 25 से 29 मई तक आयोजित की जाएगी। इस सर्वेक्षण एवं जनजागरण यात्रा के लिये जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने बताया कि यह यात्रा 25 मई को ग्राम बिरजाखेड़ी, गोंदागांवखुर्द में सुबह 6 बजे से प्रारम्भ होगी।
इस दौरान गांव में श्रमदान एवं सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। यह यात्रा प्रातः 11 बजे छीपानेर चिचोट पहुँचेगी। यह जनजागरण यात्रा दोपहर 1 बजे लछोरा तथा शाम 6 बजे जलौदा पहुँचेगी। अगले दिन 26 मई को जनजागरण यात्रा प्रातः 6 बजे गोयत पहुँचेगी इसके बाद प्रातः 11 बजे सुरजना, दोपहर 1 बजे खेड़ीनीमा भमोरी तथा शाम 6 बजे हंडिया पहुँचेगी। जनजागरण यात्रा एवं सर्वेक्षण दल अगले दिन 27 मई को प्रातः 6 बजे बेसवा में सर्वेक्षण व जनजागरण करते हुए प्रातः 11 बजे रातातलाई, दोपहर 1 बजे पचौला, अपरान्ह 4 बजे कचबैड़ी, शाम 6 बजे सोनतलाई तथा रात्रि 8 बजे पांचातलाई पहुँचेगी।
इसके बाद यह यात्रा 28 मई को नीमखेड़ा माफी में प्रातः 6 बजे से सर्वेक्षण एवं श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद जनजागरण यात्रा एवं सर्वेक्षण दल प्रातः 11 बजे ग्राम झांझरी, दोपहर 1 बजे बमनगांव, शाम 6 बजे धनवाड़ा तथा रात्रि 9 बजे सारंगपुर पहुँचेगी जहां श्रमदान एवं सर्वेक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आगामी 29 मई को सुबह 6 बजे जनजागरण यात्रा एवं सर्वेक्षण दल सारंगपुर, दोपहर 1 बजे चौकड़ी, शाम 6 बजे खिरकिया तथा रात्रि 9 बजे पोखरनी पहुँचेगी। इन ग्रामों में चौपाल आयोजित कर नर्मदा पथ पर किये जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की जाएगी।