सोमवार को 1:30 से शुभ मुहूर्त में कृषकों की कृषि उपज का नीलाम कार्य प्रारंभ होगा।
सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित।
विधायक शर्मा की उपस्थिति में मुहूर्त की खरीदी होगी प्रारंभ।
प्रदीप साहू, खातेगांव: देवास जिले की ए ग्रेड कृषि उपज मंडी खातेगांव में 4 नवंबर सोमवार को मुहूर्त की खरीदी प्रारंभ होगी। रघुनाथ सिंह लोहिया सचिव कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव ने जानकारी देते हुए बताया की नीलामी मुहूर्त के अवसर पर समस्त अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी, मंडी कर्मचारियो,किसान भाई, हम्माल तुलावटी बंधुओ को सूचित किया जाता है कि समस्त अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियो के द्वारा क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा एवं भारसाधक अधिकारी/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रिया चंद्रावत एवं विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम व्यास की गरिमामई उपस्थिति में 4 नवंबर 2024 दिन सोमवार को 12: से 1:30 बजे तक समस्त व्यापारी, कृषक, मंडी कर्मचारियो, हम्माल तुलावटी बंधुओ के लिए स्वल्प आहार तथा इस वर्ष सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियो का सम्मान व्यापारी बंधुओ द्वारा किया जावेगा एवं 1:15 से बागेश्वर बालाजी मंदिर मंडी प्रांगण खातेगांव में 56 भोग एवं पूजा आरती के आयोजन के पश्चात 1:30 से शुभ मुहूर्त में कृषकों की कृषि उपज का नीलाम कार्य प्रारंभ होगा जो निरंतर जारी रहेगा।