बोरदा में निशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम हुआ।
प्रदीप साहू, दिनांक 25/10/2024 को शा.हाई स्कूल बोरदा में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम समन्न हुआ। जिसमे क्षेत्र के विधायक पंडित श्री आशीष-गोविन्द प्रसाद जी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 20 विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया। श्री प्रकाश जी जाट दूआरा अतिथियों का परिचय कराया गया। इसके पश्चात् संस्था के प्राचार्य श्री रामबकस मर्सकोले जी के दूआरा अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर तथा माला पहना कर किया गया।
इसके पश्चात संस्था के प्राचार्य दूआरा विद्यालय का वृत निवेदन प्रस्तुत किया। प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के साथ माननीय विधायक महोदय जी को हाई स्कूल नवीन भवन स्वीकृति की मांग का आवेदन दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता माननीय विधायक आशीष जी शर्मा के वक्तव्य में नवीन भवन की मांग के आवेदन पर सत्र के अंत तक भवन की स्वीकृति का आश्वाशन दिया गया। विधायक जी के वक्तव्य में विद्यार्थीयो को साइकल चलाने से शारीरिक लाभ होता है। कार्यक्रम में आपके साथ मंच पर उपस्थित श्री लक्ष्मीनारायण जी गोरा (वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जाट समाज), श्री प्रकाश जी जाट (भाजपा जिला मंत्री एवं जाट समाज जिलाध्यक्ष), श्रीबलराम जी पटेल (किसान मोर्चा जिला मंत्री), श्री कमलेश जी तिवारी (किसांन मोर्चा मंडल अध्यक्ष), श्री लक्ष्मण जी मालवीय (सरपंच प्रतिनिधि), श्री शुभम जी पटेल (मंडल उपाध्यक्ष), श्री नर्मदाप्रसाद जी राठौर (उपसपंच), श्री अमरसिंह जी धुर्वे (शाला विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्य),एवं ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उपस्थित शिक्षकगण श्रीमती उमा राजपूत, श्री गोविन्द सिंह जी तंवर,श्री दिनेश जी गौतम, श्री विजय कुमार जी कुशवाह, श्रीमती स्वाति हाडा एवं डाटा एंट्री आपरेटर श्री पर्वत जी मालवीय रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 वी की छात्रा मनीषा प्रजापति ने किया तथा आभार संस्था के वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती उमा राजपूत ने माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया।