ट्रेंडिंग
तेली समाज की पुरानी पद्धति के द्वारा आज भी तेल बनाने की फैक्ट्री औरंगाबाद में स्थित है
प्रदीप साहू, औरंगाबाद: तेली समाज की पुरानी पद्धति के द्वारा आज भी तेल बनाने की फैक्ट्री औरंगाबाद में स्थित है 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा माननीय श्री रविकरण साहू जी अध्यक्ष तेल घानी बोर्ड का आगमन हुआ उन्होंने तेल घानी की फैक्ट्री का निरीक्षण किया।
फैक्ट्री चलाने वाले अशोक मिटकर सामाजिक बंधु को एवं उनके फेक्ट्री में कार्य करने वाले स्टॉफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, जिन्होंने तेली जाति के इस पुरानी पद्धति को आज भी बचा कर रखा है उनके साथ निरिक्षण में नागपुर से अजय कांबले, औरंगाबाद से विष्णु जी सिद्धलाबे, बिट्टहल तड़स,शिवचंद्र महाले ,कोडिरा अंबेडकर, मनोज सेठ, शिव महाले, निलेश सुराते सहित कई अन्य लोगों उपस्थित रहे।