विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं गुरु जन माता पिता का सम्मान आवश्यक: विधायक शर्मा
प्रदीप साहू, खातेगांव। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा एवं विशेष अतिथि राम नारायण साहू पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष,पार्षद प्रतिनिधि सुनील यादव, शैलेश यादव, कमल कासलीवाल, मुकेश गिरी, ललित बिश्नोई मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रचलन कर किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विधायक आशीष शर्मा ने निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण भी किया गया, कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने छात्र-छात्राओं से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बनाए रखने एवं अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का सम्मान करने को कहा तथा छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनके अंदर छुपी हुई अन्य प्रतिभाओं को भी मुखर होकर प्रदर्शित करना चाहिए ताकि वह शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अपने विद्यालय एवं नगर का परिवार का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधियों ने विद्यालय की कंडम घोषित हो चुकी बिल्डिंग के स्थान पर नवीन बिल्डिंग स्वीकृति हेतु विधायक आशीष शर्मा से आग्रह किया । स्वागत भाषण प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने देते हुए छात्र-छात्राओं को नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत पर मंगल कामनाएं दी ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक योगेश शर्मा ने किया आभार शिक्षक नितिन चौबे ने माना इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।