Dewas News: लूट/डकैती के अज्ञात आरोपियो का घटना घटित होने के 01 सप्ताह के अंदर पर्दाफाश।
आरोपीयो द्वारा योजनाबद्ध तरिके से लूट की घटना को अंजाम दिया।
Dewas News: दुर्गा फुड प्रोडक्ट कंपनी की आईशर गाडी को ड्राईवर जितेन्द्र चौधरी द्वारा अपने साथियो के साथ लूट की योजना बनाई। जितेन्द्र चौधरी के साथियो द्वारा घटना के पूर्व नमकीन की आईसर गाडी के रूट की रैकी गई एवं सूनसान सडक पर आईसर गाडी को एक्सीडेंट करने का बोलकर टैक्सी कार को नमकीन की आईसर के आगे लगाकर रूकवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
फरियादी राजदत्त शर्मा पिता गंगाप्रसाद शर्मा उम्र 65 साल निवासी 50 ऋषिनगर हवाबंगला इंदौर थाना हवाबंगला जिला इंदौर ने रिपोर्ट किया में करीब 32 साल से कुणाल राठौर पिता रमेश राठौर निवासी 100 कान्यकुब्ज बंगर इंदौर की कंपनी दुर्गा फुड प्रोडक्ट इंदौर में सेल्समेन का काम करता हूँ। कंपनी में नमकीन बनता है। दिनांक 24.05.2024 को मैं ड्राईवर जितेन्द्र चौधरी व हेल्पर संदीप नागवेल के साथ कन्नौद, खातेगाँव, नसरुल्लागंज (भेरूंदा), रेहटी व हरणगांव में नमकीन की डिलेवरी कर रूपयो का कलेक्शन कर लौट रहा था कि ग्राम औंकास व सातल के बीच एक सफेद रंग की कार ने मेरी आईसर गाडी को एक्सीडेंट का बोलकर रूकवाया, कार मे से 04 नकाबपोश बदमाश उतरे जिन्होने एक्सीडेंट का बोलकर मेरे साथ ड्राईवर जितेन्द्र के साथ मारपीट कर करीब 07 से 08 लाख रूपये नगदी लूट कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हरणगाँव पर अप.क्र. 84/2024 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गयाा दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 395 भादवि का ईजाफा किया गया।
नाम आरोपी:-
- जितेन्द्र पिता शिवनारायण चौधरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम आकासोदा तह. हातोद जिला इंदौर
- बबलू उर्फ मिड्डी पिता देवा बामनिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर
- प्रदीप उर्फ गहू पिता इंदर नागर जाति धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर
- अशोक पिता सिंघाराम भंडारी जाति धाकड उम्र 44 साल निवासी ग्राम पिपलिया माला थाना भवंस्कुआ जिला इंदौर
- राहुल पिता बजेसिंह नागर जाति धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर
- विजय पिता रामगोपाल यादव जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी ग्राम सिकंदरी थाना हातोट जिला इंदौर
- सचिन पिता राजेश नागर जाति धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिलां इंदौर