ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Dewas News: कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

जिले में आंगनवाड़ियों के अच्छे रखरखाव एवं संचालन के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल की प्रशंसा की

प्रदीप साहू, Dewas News: कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

Dewas News

जिले में मछली पालन के लिए तालाबों का चिन्हांकन कर लें, स्व सहायता समूह की महिलाओं को मछली पालन की ट्रेनिंग दें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले के जिन तालाबों में दिसम्बर तक पानी रहता है, उनमें मछली पालन के लिए योजना बनाये। बरसात शुरू होते ही मछली पालन के लिए बीज तैयार कर लें। मछली पालन के लिए जिले में तालाबों का चिन्हांकन कर लें। तालाबों में मछली पालन के लिए युजर ग्रुप बनाये और स्व सहायता समूह को भी मछली पालन कार्य में शामिल कर ट्रेनिंग दें।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में विभाग द्वारा आंगनवाड़ियों का अच्छे रखरखाव, संचालन, आंगनवाड़ियों में पोषण आहार का समय वितरण करने तथा कुपोषित बच्चों का इलाज करते हुए पोष्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी भवनों का अच्छे एवं सुंदर ढंग से निर्माण किया गया, जो कि बहुत अच्छा कार्य है। इस कार्य की सरहाना करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल की प्रशंसा की।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम और जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्र में स्टॉप डेम और जहां पूर्व में बाढ़ आने से घटनाएं हुई है, वहां जाकर निरीक्षण कर लें और अभी से सभी आवश्यक तैयारियां कर लें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जहां बाढ़ आती है, उन स्थानों पर राहत शिविरों के लिए स्थान का चयन कर लिस्ट जिला मुख्यालय पर भेंजे।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम, नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत कुछ स्थानों को चिंहित करके मियावाकी के तहत पौधरोपण की कार्य योजना बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पौधरोपण तो करें ही साथ ही पौधारोपण के पश्चात उनका रखरखाव भी करें, जिससे आने वाले समय में पार्क एवं घना जंगल के रूप में विकसित हो जाएं।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने शासकीय कार्यालयों में रूफ रेन हॉर्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिये। नगरीय क्षेत्रों में निवासरत को नागरिकों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के अंदर नदी-नालों पर बोरी बंधान एवं स्टॉप डेम बनाने का एक सप्ताह के अंदर कर लें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे छात्रावासों को नियमित निरीक्षण करें तथा बोरिंग के पानी की जांच कर लें।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने नल जल योजना की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिस ग्राम में नल जल योजना पूर्ण हो गई है, वहां योजना को हैंडओवर करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीएम सूर्य घर योजना, चलों निभाए अपनी जिम्मेदारी अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button