Dewas News: न्यायाधीश ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के नवीन परिसर पौधा रोपण किया।
Pradeep Sahu, Dewas News: माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव द्वारा पंच-ज अभियान के तहत देवास जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण का जो दायित्व न्यायाधीश गणो को सोपा गया है। हम लोग उस अभियान के तहत गांव-गांव में पहुंचकर लोगों के सहयोग से पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं। यह बात सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश,ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के नवीन परिसर पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान कही आपने कहा की हम लोगो ने यहा आम, पीपल, अशोक और अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया है।
हमने एसडीएम साहब से यह अपेक्षा की है की हमारे द्वारा जिन वृक्षों का पौधारोपण किया गया है खूब फले फुलइस अवसर पर सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्रीमति राधा उईके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड , पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड एसडीएम प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार अरविंद दिवाकर, नायक तहसीलदार अखिलेश शर्मा ,कमल सिंह सोलंकी, एडवोकेट अनिल उपाध्याय, अमित दुबे ,मोहन लाल गुर्जर न्यायालय एवं राजस्व कर्मचारी के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।