शिक्षक स्वाभिमान रैली देवास में भाग लेंगे खातेगांव तहसील के शिक्षक।
प्रदीप साहू, Dewas News: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश प्रदेश के सभी जिलों में 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को जिलास्तरीय “शिक्षक स्वाभिमान रैली” एवं ज्ञापन कार्यक्रम।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के हर जिले में ई अटेन्डेन्स बंद करवाने, प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करके पुरानी पेंशन योजना एवं ग्रेच्युटी का लाभ देने, पदोन्नति और लंबित क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी जारी एरियर्स राशि का भुगतान करने, जनजाति कार्य विभाग के कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग और स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज करने, अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर शत-प्रतिशत दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रूकी हुई हड़ताल अवधि की वेतन का भुगतान करवाने,गुरूजीओ की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, अतिथि शिक्षकों के संबंधित जो भी स्थानीय मांगे एवं समस्या एवं अन्य मांगों आदि के लिए मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय को एक साथ हर जिले में दिनांक 13/07/25 को “शिक्षक स्वाभिमान रैली” निकाल कर, ज्ञापन दिया जाना है।
13 जुलाई 2025 दिन रविवार को जिला अध्यक्ष देवास राजेंद्र सिंह सेंधव के नेतृत्व में जिलास्तरीय “शिक्षक स्वाभिमान रैली एवं ज्ञापन” कार्यक्रम मेंआप सभी शिक्षक साथी सादर आमंत्रित हैं।।
हमारी सफलता का प्रतिशत कार्यक्रम में आप हम सभी की गरिमामय उपस्थित संख्या ही तय करेगी इसलिए आप सभी शिक्षक साथियों को पूर्ण मनोयोग से उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी अपनी सहभागिता देनी आवश्यक है।।
साथियों याद रखे 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को अपने अपने जिला मुख्यालय को आपकी अपनी शानदार उपस्थिति से गौरवान्वित करना है।।
*शिक्षकों के सम्मान में। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मैदान में।।
संघटन के प्रमुख धर्मेंद मौर्य, विशाल बहोरे ,रेवाराम कामले ,राजेश व्यास मुकेश गुर्जर ,दिनेश जाट, नितिन पाटिल ,भूपेंद्र सिंह दरबार, आशुतोष शर्मा ,सुनील साहू, कमलेश यादव ,शैलेंद्र उपाध्याय ,महेंद्र व्यास ,संतोष दुबे ,राजेंद्र हथेल ,लखन यादव ,श्री राम राठौर ,जितेंद्र सिंह दरबार ,आबिद बेग योगेश जानी ,रामसुख बेनीवाल ने सभी साथियों को कार्य क्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
उक्त जानकारी संघटन के तहसील अध्यक्ष दिनेश बिश्नोई ने दी है ।