ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Dewas News: देवास जिले में जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ

कलेक्टर ने स्वयं अपनी बेटी को जिला अस्पताल में पोलियों बूथ पर ले जाकर पिलाई पोलियो की दवा

प्रदीप साहू, Dewas News: देवास जिले में जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। जनप्रतिनिधियों ने पोलियो बूथ पर पहुँचकर नन्हे बच्चो को दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई। जिला चिकित्सालय देवास में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक श्रीमती लीला अटारिया, विधायक प्रतिनिधि श्री भरत चौधरी, श्री राजीव खण्डेलवाल ,श्री दुर्गेश अग्रवाल ,श्री राजेश यादव , सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शिवेन्द्र मिश्रा ,जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.सुनील तिवारी, डाॅ.एस.के खरे, ने बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई।

शुभारम्भ अवसर पर सांसद श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि पोलियो से कोई भी बच्चा ग्रसित नही होगा, आने वाले समय मे कोई भी व्यक्ति पोलियो की बिमारी वाला नही होगा। इस अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है, इसलिये सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो बूथ पर लाकर बच्चो को पोलियो की दवा पिलवाये।तीन दिवसीय अभियान में शतप्रतिशत बच्चो को पोलियो की दो बून्द दवा अवश्य पिलाये।

कलेक्टर श्री गुप्ता स्वंय अपनी बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और पोलियो की दवा पिलवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। इस कार्य में आमजन भी सक्रिय रूप से सहयोग करें। उन्होंने अभिभावको से बच्चो को पोलियो कि दवा पिलाने की अपील भी की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान प्रथम दिवस बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई गयी। 23 जून 2024 प्रथम दिवस शाम 4 बजे तक 1 लाख 22 हजार 241 बच्चो को पोलियो कि दवा पिलाई गयी। अब द्वितीय तथा तृतीय दिवस दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को घर -घर जाकर पोलियो टीम द्वारा दवा पिलाई जावेगी ।

इसी प्रकार ब्लाॅक स्तर पर जनप्रतिनिधियो द्वारा पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गया। सा.स्वा.केन्द्र बागली में विधायक बागली श्री मुरली भंवरा, टोंकखुर्द सी.एच.सी. में विधायक सोनकच्छ डाॅ.राजेश सोनकर , सी.एच.सी. कन्नौद में विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा, सोनकच्छ में श्री विष्णु देवडा मुख्य नगर पालिका अधिकारी , बरोठा सी.एच.सी. में श्री बंटी नागर सरपंच, खातेगांव सी.एच.सी, श्री राजेश पर्ते स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री मनोज बैरागी विधायक प्रतिनिधि द्वारा अभियान का शुभारम्भ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button