मध्य प्रदेश
Dewas News: कन्नोद जिले की जिला बैठक प्रांत महामंत्री रमेश जी दांगी के सानिध्य में संपन्न हुई।
Pradeep Sahu, Dewas News: भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला कन्नौद की बैठक क्रषि उपज मंडी में हुई प्रांत कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया सदस्यता का हिसाब चारों तहसील कार्यकारिणी के गठन हेतु तारीख तय हुई।
ग्राम समिति पत्रक भी इकठ्ठा करे, गेहूं समर्पण की घोषणा हुई, जिला अध्यक्ष रामनिवास केरेपा खातेगांव जिला मंत्री गोरेलाल गुर्जर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश टांडी तहसील मंत्री राजेश माल्य ओमप्रकाश गुर्जर मोहित बाता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।