ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Dewas News: कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम ओंकारा में ग्रामीणों को बेयर लॉकर कम्‍पनी द्वारा सीएसआर मद से दिये गये 500 धुआं रहित चूल्हे का किया वितरण

धुआं रहित चूल्हे में सामान्य घरेलू चूल्हे की तुलना में 50 से 55 प्रतिशत कम लकड़ी की आवश्यकता होती है, धुंआ भी लगभग 70 प्रतिशत कम होता है

Pradeep Sahu, Dewas News: कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने खिवनी अभ्यारण के पास स्थित ग्राम ओंकारा में ग्रामीणों को बेयर लॉकर कम्‍पनी द्वारा सीएसआर मद से दिये गये 500 धुआं रहित चूल्हों का वितरण किया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि इन चूल्हों की ये खासियत है कि इनमे खाना बनाने के लिए सामान्य घरेलू चूल्हे की तुलना में 50 से 55 प्रतिशत कम लकड़ी की आवश्यकता होती है, लकड़ी के जलने से निकलने वाला धुंआ भी लगभग 70 प्रतिशत कम होता है। साथ ही चूल्हे को जरूरत के अनुसार आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने वन क्षेत्र के आसपास के ग्राम ओंकारा में ग्राम कंकड़दी, पटरानी, विक्रमपुर के ग्रामीणों से संवाद किया। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना और संबंधितों को समस्‍याओं के निराकरण के निर्देश दिये।

वन क्षेत्र के ग्राम ओंकारा, कंकड़दी, पटरानी, विक्रमपुर और सतवास तहसील के ग्राम सेमली खुर्द एवं खपरास ग्राम चौपाल लगाई

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम ओंकारा में शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने कक्षा 12वीं के बच्चों से चर्चा की और अच्‍छे भविष्‍य के लिए मार्गदर्शन दिया। कलेक्‍टर श्री गुप्ता कोडिंग फॉर ऐवरीवन अभियान में कोडिंग अच्‍छे से सीखने पर पांच विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने स्‍कूल परिसर में पौधा रोपण भी किया। स्‍कूल के अच्‍छे से संचालन पर प्रिंसिपल हाई सेकेंडरी स्कूल ओंकारा श्री हरेंद्र सिंह सैंधव को बधाई दी।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सतवास तहसील से ग्राम सेमली खुर्द एवं खपरास में ग्राम चौपाल लगाकर सभी ग्रामीणजनों की सामूहिक समस्याओं को एक-एक कर सुना। ग्रामीणजनों से स्कूल के भवन की स्थिति, उसमें परीक्षा का स्तर, शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण, कृषको को खाद वितरण, पात्रता पर्ची लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण की स्थिति, पेय जल, विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफॉर्मर सुधार, ग्राम एवं सुदूर सडक सुधार संबंधी समस्‍याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्‍याओं का निराकृत के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद श्री प्रवीण प्रजापति, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, तहसीलदार सतवास श्री हरिओम ठाकुर एवं अन्य अधिकारी, बेयर लॉकर कम्‍पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button