ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Dewas News: लू के प्रकोप से बचाव के लिये एडवायजरी जारी नागरिकों को लू से बचाव के लिय दीे सलाह

Pradeep Sahu, Dewas News: देवास नौतपा के पहले दिन ही भीषण गर्मी ने जनमानस को झकझोर कर दिया दोपहर 12:00 बजे तक आग उगलते सूर्य की लपटे इस प्रकार चल रही थी मानो किसी भट्टी के सामने मानव बैठा हो तेज लगता और तेज धूप के कारण आमजन परेशान है ।

भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसमी दृष्टिकोण अनुसार प्रदेश सहित समस्त मध्य भारत में का तापमान औसत तापमान से अधिक होने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के अधिकांश भागों में लू (तापघात) की स्थिति निर्मित हो सकती है। लू के प्रभाव, लक्षण और प्राथमिक उपचार के लिए देवास जिले के जन-समुदाय को लू के प्रकोप से बचाव के लिए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने एडवायजरी जारी की गयी है।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस संबंध में जिला स्तर पर विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देश भी जारी किये है।जिले के नागरिकों को लू से बचाव के लिये सलाह :-

जिले के नागरिक पानी, छांछ, ओ.आर.एस. का घोल या घर में बने पेय जैसे लस्सी, नीबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन कर तरो-ताजा रहें।

यथा संभव दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे के बीच धूप में बाहर निकलने से बचें।धूप में निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें। कपड़े, टोपी अथवा छतरी का उपयोग करें।

धूप में निकलने के पहले तरल पदार्थ का सेवन करें। पानी हमेशा साथ रखें। शरीर में पानी की कमी न होने दें।सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें। सिंथेटिक एवं गहरे रंग के वस्त्र पहनने से बचें।

जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें।अत्यधिक गर्मी होने की स्थिति में ठंडे पानी से शरीर को पोछे या कई बार स्नान करें। धूप तथा गर्म हवाओं के संपर्क के तुरंत बाद स्नान न करें।गरिष्ठ, वसायुक्त, ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन तथा अल्कोहल, चाय, काफी जैसे पेय पदार्थ का उपयोग कम से कम करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button