ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Dewas News: शासकीय महाविद्यालय खातेगाँव में 03 दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का आयोजन

प्रदीप कुमार साहू, Dewas News: शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय खातेगाँव जिला-देवास में दिनाँक 01.07.2024 से दिनाँक 03.07.2024 तक तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस दिनाँक 01.07.2024 को महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत कर महाविद्यालय में प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री सचिन जी मीणा अध्यक्ष ज.भा. समिति शासकीय महाविद्यालय खातेगाँव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवी नारायण यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात श्री सचिन जी मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आशीर्वचन प्रदान किये साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवी नारायण यादव ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।

ये भी पढ़े- Harda News: ग्राम बड़वानी में जल स्रोतों से लिये गये पानी के सैम्पल

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय के स्टॉफ, कक्षों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की एवं महाविद्यालय के प्रत्येक कक्षों में भ्रमण कराया गया इसी क्रम में कार्यक्रम के तृतीय दिवस में नवप्रेशित विद्यार्थियों को पूर्व छात्र से चर्चा एवं परिचय तथा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 एवं लोक सेवा गांरटी अधिनियम और बौद्धिक संपदा अधिकार अधिनियम से विस्तृत रुप में अवगत कराया।

ये भी पढ़े- Khategaon News: खातेगांव क्षेत्र मे बरबाई फटा ब्रिज के ऊपर से गिरा ट्रक

उक्त कार्यक्रम की सफलता में प्रवेश प्रभारी डॉ. धीरज शर्मा, प्रो. महेश निगम (प्रशासनिक अधिकारी), डॉ. विजय सिंह गुर्जर क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. संध्या दीक्षित सहा. प्राध्यापक, प्रो. कीर्ति तिवारी, डॉ. मुकेश मकवाना, डॉ. रीना वर्मा, डॉ. मनोज वर्मा, प्रो. साबिर खान, डॉ. सचिन कवठेकर, प्रो. मनोहर सिंह निंगवाल, प्रो. ममता जायसवाल का सराहनीय प्रयास रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button