मध्य प्रदेश
Dewas Ki News: कन्नौद और खातेगांव में खनिज विभाग ने 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को किया जब्त।
Pradeep Sahu, Dewas Ki News: खनिज विभाग की कार्यवाही कन्नौद और खातेगांव में 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को किया गया जब्त । थाने पर करवाया गया खड़ा । खातेगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मां नर्मदा तट पर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए बेधड़क वहां गुजरते हैं यदा कदा करवाई होती है जिलाधीश के निर्देशन में आज करवाई की गई ।
मां नर्मदा के तट से मां नर्मदा किनारे के विभिन्न गांव से रेत का व्यापार क्षेत्र में खूब फल-पल रहा है कई ट्रैक्टर चालकों ने तो ट्रैक्टरों को मिनी डंपर जैसा बना रखा है दिन प्रतिदिन इन बहनों से घटना दुर्घटना भी हो रही है लेकिन संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण रेत का धंधा करने वाले बेधड़क होकर कार्य कर रहे हैं आज कलेक्टर के मार्गदर्शन में विभाग ने की कार्रवाई।