Dewas Ki News: 2 दिन का आश्वासन हुआ समाप्त नहीं हुई मांग पुरी
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की मांग को लेकर कन्नौद में ज्ञापन सौपा
प्रदीप साहू, Dewas Ki News: Dewas जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननासा जो की राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर बैतूल 59 ए पर स्थित है। जहां 17 मई की रात करीब आठ बजे डंपर ने दो व्यक्तियों को टक्कर मार थी। इस भीषण हादसे दुर्घटना में लखनलाल एवं उसका पोता राहुल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
कन्नौद पुचकर पीड़ित परिवार एवं ग्राम वासियों ने मिलकर शासन से 5 – 5 लाख रुपए की सहायता राशि की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रीडर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों ने बताया गया कि शासन द्वारा निर्धारित पांच पांच लाख रूपए तत्काल पीड़ित परिवार को देने की मांग की गई है साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घटना के समय घटना स्थल पर सक्षम अधिकारी के द्वारा एवं पुलिस अधिकारी के द्वारा आश्वासन भी दिया गया था की दो दिवस के भीतर आपकी मांग को पूरी कराई जाएगी लेकिन अभी तक पूरी नहीं कराई गई हमारी मांगे पुरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने कहा विवश होकर हम धरना आंदोलन एवं चक्का की चेतावनी भी दी गई।