ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Dewas Ki Khabar: कलेक्टर की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध में अग्रिम तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक संपन्न

Pradeep Sahu, Dewas Ki Khabar: Dewas जिले में मौसम की आकस्मिक परिस्थितियों जैसे सूखा/अतिवृष्टि की स्थितियों के प्रबंधन के लिए अग्रिम तैयारियों के लिए बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि जिला कमांड कंट्रोल एवं कॉआर्डिनेशन सेंटर स्‍थापित करें। जिला स्‍तर एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम 15 जून तक स्थापित करें। विकासखण्‍ड लेवल पर आपदा प्रबंधन की टीम बनाये, मॉक ड्रील की जाये। संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर लें।

कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि नेमावर और धाराजी में सूचना देने के लिए लाउड स्‍पीकर की व्‍यवस्‍था करें। नेमावर और धाराजी में होमगार्ड की व्‍यवस्‍था नियमित रूप से की जाये। नाव चालक क्षमता के हिसाब से नागरिकों को बैठाए, नागरिकों को लाइफ जैकेट पहनाकर कर ही नाव में बिठाये। नेमावर और धाराजी में सायरन बजाकर खतरे की जानकारी देकर नागरिकों को सचेत करें। राहत कैम्‍पो का चिंहांकन कर लें। राहत कैम्‍पो में भोजन की व्‍यवस्‍था की तैयारी रखें। खाद्य सामग्री का भण्‍डारण कर के रखें। शहरी क्षेत्र में नाले-नालियों की सफाई करवायें तथा बाधाओं को हटाये। तालाब, नदी और नालो की मॉनिटरिंग भी करें।
कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि सर्वे दल बनाकर जर्जर भवनों का चिन्‍हांकन कर लें।

Dewas Ki Khabar

बरसात में अधिक पानी गिरने पर पानी निकालने के लिए मोटर पम्‍प की व्‍यवस्‍था करें। राजमार्गो के पास पानी भरता है तो वैकल्पिक नाली की व्‍यवस्‍था करें। हेण्‍डपंप और कुंओ में बरसात के पहले और पहली बरसात के बाद क्‍लोरीन डाल कर पानी को साफ करें। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रांतर्गत अधिकरियों की सूची व मोबाइल नंबर रखने के लिए कहा गया, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया जा सके। वर्षा ऋतु में पुल-पुलियों तथा रपटों पर बाढ़ की स्थिति में बैरिकेटिंग करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि वर्षा के दौरान छोटे पुलियों एवं रपटों पर स्टॉपर लगायें तथा कर्मचारियों को तैनात करें। किसी भी स्थिति में पानी का बहाव होने पर लोगों को पुलिया व रपटों को पार नहीं करने दिया जाये। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखें, डॉक्टरों एवं सहायक स्टॉफ की अपने मुख्यालय पर ही रहें। पशु पालन विभाग पशुओं के ईलाज के लिए दवाईयों की अग्रिम व्‍यवस्‍थाकरें। बिजली विभाग बिजली की व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से करें एवं करंट से बचाव की व्‍यवस्‍था करें। डीपी और बिजली के तार के पास पेड़ों की छटाई करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देशित किया गया।

कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने कमान्डेंट होमगार्ड को निर्देश दिये कि गोताखोरों तथा तैराकों की सूची तैयार रखें। गोताखोरों तथा तैराकों को आपात स्थिति में कार्य करने की ट्रेनिंग भी दें। इसके अलावा मोटर बोट, लाइफ जैकेट, टॉर्च-रस्सा व अन्य व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशत किया गया। जल संसाधन विभाग तालाबों की पाल का निरीक्षण कर लें। बांधो के पास जेसीबी की अग्रीम व्‍यवस्‍था करें।

कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा निचली बस्तियों को पहले से ही चिंहित कर लिया जाये। बाढ़ की स्थिति में राहत शिविर लगाने के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन पूर्व से ही कर लिया जाये। राहत शिविर के लिए ऐसे स्थलों का चयन करें जहां पर आसानी से राहत सामग्री पहुंचाई जा सके। राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा आदि की पुख्ता व्यवस्था की जायें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्‍कूलों को बंद रखें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सर्वे दल में पुलिस भी शामिल रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button