Dewas: देवास जिले में ’’आयुष आपके द्वार’’ अभियान में घर-घर, बस्ती-बस्ती दस्तक दे रहा आयुष विभाग का अमला
प्रदीप साहू, Dewas: अब तक बीमार होने पर लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाना पड़ता था, लेकिन अब आयुष विभाग की एक नवाचारी पहल में डाक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टॉफ का अमला आगे बढ़कर मरीजों के घर पहुंच रहा है।
ये भी पढ़े- Khatgeaon: पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनुकरणीय पहल।
आयुष विभाग के ’’आयुष आपके द्वार’’ अभियान में मैदानी अमला खुद घर-घर, बस्ती-बस्ती जाकर लोगों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीके सीखा रहा है। मौसम जनित बीमारियों से बचाव के नुस्खे बताए जा रहे है और प्रतिरोधी दवाईयां भी वितरित की जा रही है।
शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय देवगढ़ में भी डॉ. नीरज गुप्ता, कम्पाउण्डर बी.एस. राजावत तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनिता नरवरिया ने विभिन्न बस्तियों में पहुंच कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा बीमार मिलने पर 87 रोगियों को निःशुल्क औषधियां भी प्रदान की। उन्होंने ग्रामीणों को औषधीय पौधों के गुणो से भी परिचित करवाया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम ने बताया कि जिले के सभी आरोग्य केन्द्रों तथा औषधालयों में ’’आयुष आपके द्वार’’ संचालित हो रहा है। अब तक लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर औषधियां बांटी गई है। लगभग तीन हजार लोगों को रोग प्रतिरोधी दवाईयां भी वितरित की गई है। प्राकृतिक जीवन शैली के साथ औषधीय पौधों तथा योग का महत्व भी बताया जा रहा है।