Dewas: देवास जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावासों में कोचिंग के लिए शासकीय शिक्षक 15 जुलाई तक आवेदन करें
प्रदीप साहू, Dewas: जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग देवास ने बताया कि जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेशित विद्यार्थियों को उत्कृष्ट स्तर की शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोचिंग संचालित किया जाना है। इच्छुक शासकीय शिक्षक अपने आवेदन जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग जिला देवास कार्यालय की छात्रावास शाखा में 15 जुलाई तक प्रस्तुत करें।
ये भी पढ़े- Bhopal: रिटायर्ड बुद्धिजीवियों से सेवा भारती के पदाधिकारियों ने भेट वार्ता कर संवाद किया।
कक्षा 11वीं एवं 12वीं को कोचिंग पढाने के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेज्यूएशन एवं कक्षा 9वीं-10वीं के लिए ग्रेज्यूएशन में 60 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना अनिवार्य है। जिला स्तर के छात्रावासों में पढाने के लिए चयनित शिक्षकों को प्रति कालखण्ड 300 रूपये मानदेय देय होगा और प्रति कालखण्ड 01 घंटे का होगा।