ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा लगाने एंव बुन्देली भवन की बुंदेलखंड के मंत्री से की मांग

Pradeep Sahu, बुन्देलखण्ड एकता मंच एंव विरासत बचाओं मंच का सयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने बुंदेलखंड के श्री लखन पटेल पशु पालन मंत्री म.प्र.शासन से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा टीन सेट पर लगनी थी किन्तु स्मार्ट सिटी एंव नगर निगम के अधिकारियो द्वारा शिलालेख का पत्थर वहा से हटा दिया तथा रोड बना दी गई है नगर निगम द्वारा प्रतिमा के लिये टेन्डर स्वीकृत कर आदेश भी दिया था किन्तु उनकी कही भी प्रतिमा नही लगाई है अतः आप व्यक्तिगत रूची लेकर उपयुक्त स्थल का चयन कर प्रतिमा लगाई जावे।बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू ने बताया कि बुन्देलखण्ड के निवासियों की संख्या भोपाल मे अत्यधिक होने से बुन्देली भवन हेतु स्थल दिया जावे।

यह भी मागें मंत्री जी से की गई।

माननीय पशु पालन मंत्री द्वारा प्रतिमा एंव बुन्देली भवन के लिये स्थल देने के लिये शीघ्र कार्यवाही का आष्वासन दिया, एवम बुंदेलखंड के जितने जन प्रतिनिधि, मंत्री सांसद, विधायक है उन्हे बुंदेलखंड एकता मंच में संरक्षक मंडल में रखा जाएगा। और सभी को मांग पत्र सौंपा जाएगा।इस अवसर पर बुन्देलखण्ड एकता मंच के अध्यक्ष श्री विजय दुबे कार्यकारी अध्यक्ष पी.एस. बुन्देला ,उपाध्याक्ष रजनीष सोनी, प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू विरासत सभाओं मंच के कार्यकारी अध्यक्ष विजय मिश्रा,सचिव श्री हर्ष लटौरिया, उपाध्यक्ष श्री ओम बाबू मिश्रा, एंव कोषध्यक्ष श्री एस. के. खरे, तथा श्री हिदेष मीना उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button