मध्य प्रदेश
68 वी राष्ट्रीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए खातेगांव स्केटिंग क्लब के बच्चो ने ग्वालियर के लिए प्रस्थान किया।
प्रदीप साहू, खातेगांव: खातेगांव रोलर स्केटिंग के बच्चे नैनशी सुनील राठौर सुमेग्य सुजीत जायसवाल एवं विशाल उम्मेद सिंह तोमर जो कि विगत दिनों आयोजित हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगी में विजेता रहे थे और अपना स्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगी के लिए सुनिश्चित किया था।
उसी के अंतर्गत उज्जैन टीम के दल के साथ खातेगांव के भी यह सभी बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करने ग्वालियर के लिए कोच दुर्गेश यादव के सानिध्य में रवाना हुए उक्त प्रतियोगिता 3 नवंबर से 7 नवंबर तक ग्वालियर के आई टी एम ग्लोबल यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर आयोजित होगी बच्चों की इस उपलब्धि पर एकेडमी के कोच अनुज यादव एवं सभी पालकों ने हर्ष व्यक्त कर उक्त प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।