Breaking
9 Sep 2025, Tue

भोपाल: सारेगामा टॉप टेन फिनालिस्ट चेतन भरंगा द्वारा म्यूजिकल नाईट प्रोग्राम एवं दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो 7 किताब का विमोचन करेंगे।

Bhopal: Saregama top ten finalist Chetan Bharang will release the musical night program and the book 'Ne Karo 7' written by Satyendra Sahu of Damoh.
Bhopal

प्रदीप साहू, भोपाल: आर के क्रिएशन द्वारा सरगम के सितारे सिंगिंग/डांस/इंस्ट्रूमेंट ऑडिशन फाइनल & प्राइज & म्यूजिकल नाईट में मुंबई से सारेगामा टॉप टेन फिनालिस्ट 2024 चेतन भरंगा जी की प्रस्तुति एवं दमोह के लेखक सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब एवं स्पांसर डा. अरविन्द साहू झुमरवाले की किताब ने करो 7 का विमोचन किया जायेगा.एल एन सिटी यूनिवर्सिटी के सौजन्य से सी एम ई ऑडिटोरियम जे के हॉस्पिटल कैम्पस कोलार भोपाल में 15 जून दिन रविवार शाम 6 बजे आर के क्रिएशन के डायरेक्टर आर के शर्मा जी, हरिओम जटिया जी, श्रम श्री सेवा संस्था समिति एवं मिलन ग्रुप व आशीष दुबे, स्वराँगानी संगीत महाविद्यालय की भारती श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित सरगम के सितारे इंस्ट्रूमेंट ऑडिशन फाइनल&प्राइज&म्यूजिकल नाईट एवं ने करो 7 किताब के विमोचन में आर के शर्मा एवं सत्येंद्र साहू ने अपील की है कि कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *