Bhopal News: घट स्थापना के साथ शतचंडी महा रूद्र यज्ञ का होगा शुभारंभ
बड़े प्यारे सज्जे मां के दरबार नवदिवासीय आराधना का पर्व आज से होगा प्रारंभ
प्रदीप साहू, Bhopal News: शक्ति की भक्ति मां जगदंबे की आराधना का पर्व नवरात्रि गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है। खातेगांव नगर में विभिन्न स्थानों पर मां जगदंबे की आराधना का पर्व नवरात्रि धूमधाम के साथ मनाया जाएगा घट स्थापना के साथ दादाजी धूनी वाला दरबार श्यामला हिल्स भोपाल में 203 वा शतचंडी महा रूद्र यज्ञ का शुभारंभ साधक संत गुरुदेव दादाभाई के सानिध्य में आज से होगा । यज्ञ का अपना महत्व है यज्ञ से ही पर्यावरण एवं आभामंडल स्वच्छ होता है यज्ञ से प्रभु प्रसन्न होते है।
यज्ञ की परंपरा वर्षों से चली आ रही है दादाजी धूनी वाला दरबार शामला हिल्स भोपाल में इस परंपरा को आज भी दादाजी की कृपा से साधक संत दादाभाई निरंतर बनाए रखे हैं। श्री दादाजी धूनी वाले दरबार श्यामला हिल्स भोपाल की स्थापना श्री दादाजी धूनी वाले के परम शिष्य परम तपस्वी भोपाल वाले दादाजी स्वामी रामस्वरूप ज्योतिषी वेदांताचार्य अपनी तपस्या के बल पर एक, एक माह यज्ञ किया जिसमें किसी प्रकार की अग्नि यज्ञ विधि में नहीं प्रज्वलित की गई। 17 वे दिन एक बायो वृद्ध भक्त ने जिज्ञासा से पूछा कि दादाजी नित्य यज्ञ कर रहे हैं पर आहुतियां तो जिओ का क्यों पड़ी रहती हैं तब दादाजी ने बहुत सहज भाव से कहा की जिस दिन यज्ञ की पूर्ण होती होगी उस दिन अग्नि देवता अपनी आहुति ले लेंगे।
यह खबर पूरे भोपाल में जैसे जंगल में आज की तरह फैल गई और भक्तों का सैलाब यह देखने के लिए उमड़ पड़ा जिस दिन यज्ञ की पूर्णाहुति यज्ञ में छोड़ी गई वैसे ही अग्नि यज्ञ वेदी से फूट पड़ी और दादाजी धूनी वाले के जयकारे के साथ श्री दादाजी धूनी वाले दरबार की स्थापना के साथ नित्य शारदीय व चैत्र नवरात्रि में शतचंडी महा रूद्र यज्ञ का आयोजन निरंतर आज तक चला आ रहा है।
इस वर्ष की साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में 3 अक्टूबर से आश्रम परिसर में शतचंडी महारुद्र यज्ञ प्रारंभ होगा। खातेगांव सहित अनेक स्थानों से भक्ति श्रद्धालु मां जगदंबे की आराधना में आश्रम परिसर पहुंचेंगे । खातेगांव नगर के पुलिस थाना परिसर दुर्गा मंदिर, तीन पट्टी चौराहा सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति, जवाहर चौक चौपाटी, प्रताप मार्ग सीलट बाबा देवस्थान पर मां जगदंबे की आराधना की जाएगी, बाल समिति चमन चौक, यादव मोहल्ला मुखर्जी गार्डन जेपी कॉलोनी त्रिमूर्ति कॉलोनी तालाब की पाल काली समिति के द्वारा भी विशेष पंडाल सजाए गए हैं विद्युत मंडल कार्यालय स्थित दुर्गा मंदिर पर भी मां जगदंबे की आराधना का पर्व मनाया जाएगा डाक बंगला परिसर स्थित सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति एवं गायत्री शक्तिपीठ पर भी 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा विभिन्न स्थानों पर मां जगदंबे के बड़े सुंदर-सुंदर पंडाल सजाए गए हैं।
बरसों से मां दुर्गा की आराधना में लिए पंडित हरिप्रसाद शर्मा मालसरगोधा वाले जिनके निवास पर मां दयालु की आराधना का पर आज से प्रारंभ होगा प्रतिदिन कन्या भोजन के साथ मां की आरती पूजन इसी प्रकार नर्मदा कॉलोनी स्थित मां जगदंबे के दरबार में गुरु जितेंद्र दुबे के सानिध्य में मां भवानी की आराधना प्रतिदिन हवन पूजन के साथ विशेष अनुष्ठान आज से प्रारंभ होगा।