Bhopal News: भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा मप्र का नव वर्ष मिलन समारोह राहतगढ़ मेँ सम्पन्न हुआ।
Bhopal News: भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा मप्र के तत्वाधान मेँ राहतगढ़ साहू समाज द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, केबिनेट मंत्री दर्जा रविकरण साहू,पूर्व विधायक पारुल साहू,प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू, जनगणना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंग, मेवालाल साहू, राजनैतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक जगन्नाथ गुरीइया, राष्ट्रीय महामंत्री पूनम साहू कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र साहू मुरारी साहू सहित सभी अतिथियों ने सर्व प्रथम माँ कर्मा देवी जी की पूजा अर्चना कर दीप प्रजवलित किआ।
सांसद विवेक साहू ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब एकजुटता से काम करें. रविकरण साहू ने कहा कि तेलघानी बोर्ड द्वारा बहुत जल्द प्रदेश से लेकर गांव गांव तक तेलघानी बनाकर पुराने तेल उत्पाद को बढ़ाएंगे.श्रीमती पारुल साहू ने कहा कि मेँ अतिथि नहीं मेँ आपके परिवार की आपकी बेटी के रूप मेँ आई हूँ. समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बच्चों की पढ़ाई के लिए पिता जी संतोष साहू के नाम से ट्रस्ट बनाया है उससे निशुल्क शिक्षा दी जाएगी सकाळरशिप दी जाएगी।
जनगणना प्रकोष्ठ राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र साहू ने कहा कि मुझे जनगणना प्रकोष्ठ राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया हैं बहुत जल्दी मप्र संयोजक नियुक्त कर गांव गांव मेँ जनगणना करने मेँ सहयोग की बात की. तेलघानी बोर्ड के बैनर तले तेल बनाने उद्योग स्थापित करने को लेकर एक प्रशिक्षण वर्ग बहुत जल्द लगाने की बात की।
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि साहू समाज राहतगढ़ के लिए धर्मशाला के लिए जगह और 25लाख रूपये रिलीज कर दिए हैं.सफल संचालन प्रदीप साहू और आभार देवेंद्र साहू ने किया. कार्यक्रम मेँ ज्ञानेश्वर जी,जगदीश साहू शैलेंद्र साहू सीताराम साहू श्याम साहू तेज सिंह साहू लीलाधर साहू रघुनाथ साहू गणेशाराम साहू नेतराम साहू,गोविंदसाहू टेंट जगदीश साहू वृजपुरी राकेश साहू सेमरा अशोक साहू मसुरहाई एवं दूर दूर से स्वजातीय बंधुओ ने हिस्सा लिया।